खरसावां : कुचाई के सुदूरवर्ती नक्सल पहाड़ी क्षेत्र के जामरो उत्कर्मित मध्य विधालय मे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बटालियन संख्या एफ/157 के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसके तहत सीआरपीएफ कंपनी कमांडर विनोद कुमार द्वारा स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल, पानी बोतल, पैन डोरोइंग बॉक्स आदी सामग्री का वितरण किया गया. बता दें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बटालियन संख्या एफ/157 के जवानो द्वारा लगातार इस स्कूल मे बच्चो को नि:शुल्क पढ़ाई कराई जाती है. जिससे की बच्चो का चहुमुखी विकास हो रहा है.
सीआरपीएफ की तरफ से किए जा रहे इस सराहनीय कार्य की ग्रामीणो ने जमकर तारीफ की है. ग्रामीणो की तरफ सीआरपीएफ से मांगी गयी व्यवस्था जैसे की बिजली, पंखा, खेल-कूद सामग्री, स्टील थाली, गिलास आदी सामग्री को जल्द उपलबद्ध करने का आशवासन दिया गया है. सीआरपीएफ के तरफ से स्कूल मे नि:शुल्क पढ़ाये जाने से बच्चो, ग्रामीण और अध्यापक वर्ग भी काफी खुश है.