सोनुआ/ Jayant Pramanik बाजार छोटा सा कस्बा है, लेकिन यहां भी बाजार क्षेत्र के मुख्य सड़क पर आजकल बड़े शहरों के जैसे जाम की स्थिति बन जाती है. इस स्थिति के लिये बाजार क्षेत्र के कुछ दुकानदारों का मनमाना रवैया जिम्मेदार है. मुख्य सड़क के कुछ दुकानदार मनमाने तरीके से अपने दुकान के सामने सड़क पर अपने दुकान के चावल की बोरियां और अन्य सामान लगा देते हैं. इससे इस क्षेत्र में सड़क में वाहनों का आवागमन ठीक से नहीं हो पाता है, और दोनों ओर से बड़े वाहन एक साथ यहां आ जाये तो जाम की स्थिति बन जाती है.
इस जाम में आम लोगों के साथ- साथ स्कूली बच्चे भी फंस जाते हैं और उन्हें स्कूल पहुंचने में देर हो जाती है. जाम की यह स्थिति अक्सर सोनुआ बाज़ार के पुराने बस स्टैंड के सामने होती है. यहां प्रशासन द्वारा कई बार दुकानदारों को सड़क पर सामान नहीं लगाने की हिदायत भी दी जा चुकी है. लेकिन कुछ दुकानदार अपने मनमाने रवैया नहीं छोड़ रहे हैं और सड़क पर ही दुकान सजा देते हैं. सोनुआ वाहन चालक संघ द्वारा भी बीडीओ को ज्ञापन सौंपते हुए यह शिकायत किया गया है कि कुछ दुकानदार सड़क पर सामान लगाते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. अब प्रशासन को ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है.