DESK हिट एंड रन कानून के विरोध में देशभर में जारी ट्रांसपोर्ट यूनियनों एवं ट्रांसपोर्टरों के हड़ताल के दूसरे दिन केंद्र सरकार बैकफुट पर आ गई है. जहां मंगलवार को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के साथ बैठक में हुए निर्णय के बाद केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने ट्रांसपोर्टरों से हड़ताल वापस लेने की अपील की है.
उन्होंने भरोसा दिलाया है कि किसी भी कानून को लागू करने से पहले ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से राय-शुमारी के बाद ही कानून लागू किया जाएगा. यह कानून फिलहाल सरकार के पास प्रस्तावित है, मगर लागू नहीं किया गया है. विदित हो कि हिट एंड रन कानून के नियमों में बदलाव के बाद सोमवार से ही देशभर में ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर चले गए हैं. जगह- जगह केंद्र सरकार के विरोध में ट्रक चालक प्रदर्शन करते देखे गए. इससे जनजीवन अस्त- व्यस्त होता देख मंगलवार को केंद्रीय गृह सचिव ने ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने सरकार की मंशा से अवगत कराते हुए किसी भी कानून को लागू करने से पहले ट्रांसपोर्टरों से राय- शुमारी की बात कहते हुए हड़ताल समाप्त करने की अपील की.
Reporter for Industrial Area Adityapur