खरसावां: गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने सोमवार को सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन खरसावां पहुंचे. जहां शहीद वेदी पर उन्होंने खरसावां गोली कांड के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान मंत्री चंपई सोरेन, जोबा मांझी, विधायक सविता महतो, दीपक बिरुआ, दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे.
वहीं श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री ने एक सभा को भी संबोधित किया. जहां मंच से मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड जब नवजात शिशु था तभी झारखंड गलत हाथों में चला गया जिसका खामियाजा आज राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है. जिस वक्त झारखंड अलग राज्य का गठन हुआ तब राज्य का खजाना खाली नहीं था, 2019 से पहले बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने यहां के जल- जंगल और जमीन को लूटने का काम किया. हमारी सरकार जब से सत्तासीन हुई है, तब से हमने आदिवासियों को उनका हक और अधिकार देना शुरू किया जिससे उनके पेट में दर्द होने लगी और झारखंड सरकार को परेशान करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने लगे, मगर झारखंड के युवा अब जागृत हो चुके हैं. उनके हर मंसूबों पर पानी फेरने के लिए तैयार बैठे हैं. उन्होंने मंच से विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा, कि 2024 राजनीतिक उठापटक का साल रहेगा, ऐसे में हमें एकजुटता दिखाते हुए फिर से सरकार बनानी है. वहीं शहीद स्थल से कुछ ही दूरी पर शहीद किसान मेला के आयोजन पर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की जमकर आलोचना की और कहा कि आज के दिन हम सभी शहीद दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाते हैं मगर भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री ने इसकी रूपरेखा ही बदल दी है. मंच को मंत्री चंपई सोरेन और स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने भी संबोधित किया.
Reporter for Industrial Area Adityapur