खरसावां/ Ajay Mahato प्रखंड के खमारडीह में मॉर्निंग यूथ क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रविवार को फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सह जेबीकेएसएस नेता सिद्धार्थ होनहागा शामिल हुए.
पुरुष वर्ग में फाइनल मैच का मुकाबला बम बम भोले कुदासिंगी व तेरेगेंजे निश्चिन्तपुर के बीच खेला गया. जिसमें पेनल्टी 3- 2 से तेरेगेंजे निश्चिन्तपुर की टीम विजेता रही. विजेता टीम को 25 हजार एवं उपविजेता रहे कुदासिंगी की टीम को 10 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. वही तीसरे स्थान से लेकर दसवीं स्थान पर रहे टीमों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. इस दौरान प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि फुटबॉल झारखंड का लोकप्रिय खेल है. खेल के माध्यम से शरीर और मानसिक संतुलन स्वस्थ रहती है. उन्होनें खिलाड़ियों से नशा से दूर रहने की अपील की. मौके पर कमेटी केअध्यक्ष सामु मारला, कर्म सिंह बूड़िउली, संजय मुंडा, अनूप साहु, टीपुराम मुंडा, दशरथ सोय, गोबिन्द प्रधान आदि उपस्थित थे.