आदित्यपुर: पान दुकान शिव मंदिर में वर्चस्व की जंग एकबार फिर से तेज हो गई है. रविवार को स्थानीय दबंगों ने मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश मिश्रा की बेरहमी से पिटाई कर डाली. बीचबचाव करने पहुंचे भाजपा नेता रमण चौधरी एवं उनकी पत्नी पूर्व पार्षद अनुप्रिता रमण के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बीचबचाव कर सभी को अपने साथ थाने ले गयी. घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला
इस संबंध में मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि स्थानीय अनिल झा एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा आए दिन पूजा पाठ को लेकर परेशान किया जाता है. आज शाम अनिल झा अचानक मंदिर पहुंचे और चाबी की मांग करने लगे. जब मैं मंदिर कमेटी को चाबी सौंपने की बात कही इस पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. इसकी सूचना पर पहुंचे मंदिर कमेटी के रमन चौधरी के साथ भी उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी. मामला बिगड़ता देख पूर्व पार्षद अनुप्रिता रमण भी पहुंची. उन्होंने उनके साथ भी बदसलूकी की और मारपीट करने लगे.
क्या कहते हैं अनिल झा
इस संबंध में आरोपी अनिल झा ने कहा कि मंदिर में पांच बुजुर्ग उपेंद्र जी, गुलाब भगत, शिव बिहारी यादव, भैरव ठाकुर बैठे थे. उनकी उपस्थिति में पंडित जी से पूछे कि कितने बजे आते हैं. इसपर पंडित जी ने रमण चौधरी को फोन कर दिया. आते ही रमण चौधरी गाली- गलौज करने लगे.साथ मे पंडित जी ने भी मेरी कॉलर पकड़ ली. इस बीच रमण चौधरी ने अपने बेटे उद्धव से लाइसेंसी रायफल मंगवा लिया. जिसे सभी की मौजूदगी में उनके बेटे ने मुझपर तान दी. जिसे खुद रमण चौधरी ने छीना. इसी दौरान उनकी पत्नी भी वहां आ पहुंची और यह कहते हुए धमकी देने लगे कि जब मलखान सिंह (पूर्व विधायक- ईचागढ़) को यहां पानी पिला दिए तो तुम्हारी क्या औकात है. तब तक सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी को थाना बुला लिया. उन्होंने बताया कि इस बीच मौका देखकर रमन चौधरी ने अपनी राइफल घर में छुपा दी.
पूर्व में भी वर्चस्व को लेकर शिव मंदिर में होता रहा है टकराव
पान दुकान शिव मंदिर में वर्चस्व को लेकर पूर्व में भी हिंसक टकराव होते रहे हैं. इससे पूर्व ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह एवं रमन चौधरी के बीच में हिंसक टकराव हो चुकी है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस मामले में पुलिस की क्या भूमिका रहती है.