औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : साल 2023 के विदाई की बेला आते-आते वैश्विक महामारी रहे कोरोना वायरस का नया वेरिएंट जेएन-1 भारत में पांव पसार रहा है. कोविड-19 का यह नया वेरिएंट जेएन-1 एक चिंताजनक वेरिएंट है इसमें एक विशिष्ट स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन है, जो तेजी से फैलता है. साथ ही इसमें लोगों को शिकार बनाने की क्षमता भी ज्यादा है. देश में नये साल 2024 के आने के पहले अबतक कोरोना संक्रमण के कुल 4170 केस सामने आए है. बिहार में भी कोरोना ने पांव पसारा है. शनिवार को राज्य में कोरोना के 7 मरीजों की पहचान हुई है. पटना और गया में 3-3 मरीज जबकि दरभंगा में 1 मरीज मिले है. यानी कोरोना ने पटना, दरभंगा और गया में डेरा डाल दिया है इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है लेकिन गया से सटे औरंगाबाद में इसे लेकर कोई अलर्टनेस नही दिख रहा है.
नये साल 2024 के स्वागत और 2023 की विदाई के लिए औरंगाबाद शहर के एक बड़े होटल में रविवार को शाम से लेकर रात के 12 बजे यानी 2024 के आने तक एक बड़ी पार्टी होने जा रही हैं. इस पार्टी में कोविड-19 प्रोटोकॉल के गाईडलाइन की धज्जियां उड़नी तय है. लोग जोश में होंगे तो होश खोना ही है क्योकि पार्टी में रंगीनी ही रंगीनी रहने वाली है. बेली डांस से लेकर तमाम तरह की वों चीजे होने वाली है, जो जोश में होश को खो देने के लिए काफी है.
होटलों में न्यू ईयर पार्टी पर रोक नही लगने पर कोरोना विस्फोट की संभावना- चूंकि औरंगाबाद गया से बिल्कुल सटा हुआ है. ऐसे में इस पार्टी में गया के कोरोना संक्रमितों की ट्रैवेल हिस्ट्री से जुड़ा कोई व्यक्ति, जो कोरोना संक्रमितों के संपर्क आया हुआ हो और वह पार्टी में आ गया तो यहां कोरोना का बड़ा सा विस्फोट हो सकता है.
औरंगाबाद में कोरोना का बड़ा विस्फोट न हो, इसके लिए जिला प्रशासन के स्तर से सख्त कदम उठाएं जाने की जरुरत है. इसके लिए शहर के किसी भी छोटे-बड़े होटल में कोई न्यू ईयर पार्टी हो रही है, तो उसे तत्काल रोकने की जरूरत है. ऐसा नही किए जाने पर कोरोना विस्फोट की संभावना से इंकार नही किया जा सकता हैं। डराना नही सावधान करना मकसद-यह सब हम लोगो को डराने या नये साल का जश्न मनाने से रोकने के लिए नही कह रहे है. हमारा मकसद लोगो को सिर्फ सावधान करना है. कहा गया है कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी. इसलिए पूरी सावधानी के साथ नये साल का जश्न मनाइएं.
न्यू ईयर की बड़ी पार्टी से परहेज कीजिए. अपने बाल-बच्चों और घर-परिवार के सदस्यों के साथ सुरक्षित न्यू ईयर जश्न मनाइएं. मानना या न मानना आपकी मर्जी है. हमने सावधान करना अपना कर्तव्य समझा. माने तो भी ठीक न माने तो भी ठीक है, मर्जी आपकी है. कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा काफी पहले ही एडवायजरी जारी कर दी गई है. इसके लिए लोगों से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी कर रखी गई है. इसके बावजूद आज भी लोग न तो मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और न ही कोविड-19 गाइडलाइन का ही पालन कर रहे हैं. लोगों की यह बेपरवाही कहीं उनपर भारी न पड़ जाए. सिविल सर्जन डॉ. रविभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 से पूरी तरह से सावधानी बरतने की आवश्यकता है. कहा कि फिलहाल औरंगाबाद जिले में कोरोना का कोई नया मामला सामने नही आया है. इसके बावजूद सावधानी जरूरी है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है. आरटीपीसीआर जांच की संख्या भी बढ़ाई गई है ताकि कोरोना का केस आते ही, उसके प्रसार को रोका जा सके.