कुचाई/ Ajay Mahato श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या से कुचाई पहुंचा पूजीत अक्षत कलश के साथ शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. जिसका आयोजन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया. कुचाई थाना शिव मंदिर से शुरू हुई, भव्य कलश शोभा यात्रा दुर्गा मंदिर तक पहुंची. जहां मंदिर में कलश को रखा गया.
मौके पर जिला महामंत्री अजय मिश्रा ने बताया कि पूजित अक्षत श्री राम जन्मभूमि से आया है. इस समय पूरे देश दुनिया में पूजित अक्षत भिजवाए गए हैं. वहीं जिला उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद साहू ने बताया कि 22 जनवरी को श्री राम लला गर्भ गृह में विराजमान होंगे. यह अक्षत भगवान को समर्पित किए जाएंगे. इससे पहले इसे सभी सनातन धर्म के लोग अपने घर में, अपने आसपास के देवालय- शिवालय में जाकर हवन- पूजन, हनुमान चालीसा, श्री राम स्तुति, सत्संग, सुंदरकांड एवं अन्य पूजा अर्चना करके अपनी श्रद्धा और भावना से जोड़ेंगे. कलश यात्रा में मुख्य रूप से जिप सदस्य झींगी हेम्ब्रम, प्रमुख गुड्डी देवी, कुचाई प्रखंड अध्यक्ष भरत पांडे, प्रखंड संयोजक मधुसूदन दास, प्रखंड उपाध्यक्ष दीप रंजन जोगी, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष सुब्रत सिंह देव, सांसद प्रतिनिधि लखीराम मुंडा, सत्येंद्र कुम्हार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, शिव शंकर दास, गुरुचरण बेहरा, राम चंद्र महतो, लाल सिंह स्वांसी, महेश जोगी, राहुल दास, मुन्ना दास, बेबी दास, रोहिन दास, रोहित मुंडा आदि उपस्थित थे.