कपाली : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली टीओपी क्षेत्र अंतर्गत पूड़ीसिली में शुक्रवार शाम पुलिस ने मिनी शराब फैक्टरी का खुलासा किया है. यहां पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी ब्रांड के नकली शराब बरामद किया है. एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की गई.
विज्ञापन
पुलिस की दबिश पड़ते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया. यहां एक घर के भीतर विभिन्न ब्रांड के नकली शराब बनाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. हालांकि, अभी पुलिस ने किसी भी तरह की स्पष्ट जानकारी साझा नहीं किया है. संभवतः शनिवार को पुलिस प्रेस कांफ्रेंस में मामले का खुलासा करेगी.
विज्ञापन