आदित्यपुर : झारखंड मजदूर यूनियन के बैनर तले सड़क निर्माता कंपनी जेएआरडीसीएल के खिलाफ लड़ी गई लड़ाई में यूनियन ने सफलता हासिल की है. यूनियन के आंदोलन के फलस्वरूप जेएआरडीसीएल कंपनी ने बिठाए गए 60 से अधिक मजदूरों को काम में वापिस लेना पड़ा. इससे खुश होकर मजदूरों ने यूनियन के प्रति आभार जताया. साथ ही यूनियन अध्यक्ष सुनील गोराई, सन्त सिंह सरदार, संजय मंडल, रवि सिंह, सागर खण्डायत समेत अन्य मजदूर नेताओं पुष्पगुच्छ भेंट कर धन्यवाद दिया.
बता दें कि जेएआरडीसीएल के मजदूरों ने यूनियन के बैनर तले न्यूनतम मजदूरी, सुरक्षा उपकरण, पीएफ और इएसआई की सुविधा प्रदान करने की मांग को लेकर आंदोलन किया था. इससे नाराज होकर कंपनी ने 60 से अधिक मजदूरों को काम से बिठा दिया था. इससे आक्रोशित मजदूरों ने पुनः झारखंड मजदूर यूनियन के बैनर तले जिलाध्यक्ष सुनील गोराई के नेतृत्व में कांड्रा टोल प्लाजा के पास धरना प्रदर्शन किया था.