सरायकेला : ड्रंक एंड ड्राइव पर रोक को लेकर जिला पुलिस द्वारा चलाए गए जांच अभियान और जागरूकता अभियान की वास्तविकता पर संदेह की सुई उठने लगी है. इसका एक ताजा मामला सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर साहेबगंज के समीप स्थित ट्रक ले बाई पर देखने को मिला. जब नशे में धुत्त बाइक सवार ने एक के बाद एक दो लोगों को टक्कर मार दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोलडीपी निवासी मारंग अपने दोस्त वासुदेव के साथ पांड्राशाली से फुटबॉल मैच खेलकर नशे में धुत्त वापस अपने गांव कोलडीपी बाइक से लौट रहा था.
इसी दौरान साहेबगंज के ट्रक ले बाई के समीप काम खत्म करके साइकिल से घर वापस लौट रहे कालापाथर निवासी 50 वर्षीय राजन सामड को टक्कर मार दी. इसके ठीक बाद सरायकेला साप्ताहिक हाट से रोजगार कर वापस लौट रहे जुगसलाई निवासी 62 वर्षीय राकेश चोपड़ा को टक्कर मार दी. राकेश चोपड़ा उस समय पंचर हुई टेंपो के टायर बदल रहे थे. घटना के बाद चारों घायलों को रोड एम्बुलेंस के द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया.
दुर्घटना में घायल हुए बाइक सवार मारांग सहित साइकिल सवार राजन सामड और राकेश चोपड़ा की स्थिति गंभीर बनी हुई है उन्हें जमशेदपुर के एमजीएम के लिए रेफर कर दिया गया. जबकि चौथे घायल वासुदेव का इलाज सदर अस्पताल सरायकेला में जारी है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जप्त करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.