कपाली/ Afroj Mallick : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली नगर परिषद में कई कचरा उठाने वाली गाड़ियां सालों से धूल फांक रही है. यह सभी गाड़ियां सरकारी पैसों से खरीदी गई है. इन गाड़ियों का इस्तेमाल नगर परिषद क्षेत्र में कचरा उठाने के लिए किया जाना था पर अब यही गाड़िया नगर परिषद के शोभा की वस्तु बनकर रह गई है.
विज्ञापन
आपको बता दें कि इन गाड़ियों को कपाली नगर परिषद क्षेत्र के कामो के लिए लाया गया था इन गाड़ियों में पानी के टैंकर कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां समेत अन्य गाड़ियां शामिल थी जो अब यहां धुल फांकती हुई दिख जाएगी. लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. यह तस्वीर जो आपको हम दिखा रहे हैं यह कपाली नगर परिषद के परिसर की है आप खुद देख सकते हैं की कितनी गाड़ियां यहां खड़ी है सरकारी पैसों का दुरुपयोग अगर देखना है तो फिर कपाली नगर परिषद आइए.
विज्ञापन