नीमडीह: सरायकेला- खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड के लुपुंगडीह स्थित है कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन आशू किस्कू एंड रवि किस्कू मेमोरियल टीचर ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ चल रहा है. पिछले दिनों उक्त कॉलेज के छात्रों ने फीस को लेकर सवाल उठाए थे. अभी विवाद थमा भी नहीं है कि एक नया खुलासा हुआ है. जिसके बाद महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं.
ताजा मामला महाविद्यालय के प्राचार्य से जुड़ा है. आरोप है कि प्राचार्य प्रियंका सिंह ने 2 मई 2023 को निजी कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है, बावजूद वे महाविद्यालय में अपनी सेवा दे रहीं हैं. जबकि इस्तीफा से पूर्व 13 अप्रैल 2023 को उन्हें 1.04 लाख का भुगतान भी किया गया है. अब इसके पीछे क्या खिचड़ी पक रही है ये कॉलेज प्रबंधन, विश्वविद्यालय प्रशासन ही जाने मगर इनके खिचड़ी में कहीं छात्रों के भविष्य दांव पर न लग जाए इसको ध्यान में रखने की जरूरत है. वैसे महाविद्यालय शुरू होने के साथ ही विवादों से घिरा हुआ है. इसके कई पदाधिकारी सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं कुछ फरारी काट रहे हैं. इसे कई सफेदपोश का संरक्षण प्राप्त है. या यूं कहें तो कॉलेज का विवादों के गर्भ से जन्म ही हुआ है. इसपर समय रहते यदि नकेल नहीं कसा गया तो कई छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा.