सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : सरायकेला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक ही रात में सरायकेला बाजार क्षेत्र के चार जगहों पर हुए चोरी के मामले का खुलासा कर लिया है. मामले में सरायकेला पुलिस ने सरायकेला क्षेत्र के ही दो नाबालिकों को चुराए गए सामान के साथ हिरासत में लिया है. दोनों की उम्र 14 से 15 साल की बताई जाती है और दोनों ही पूर्व में भी चोरी के मामले में सुधार गृह जा चुके हैं. सरायकेला पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों नाबालिगों के पास से चुराए गए सामानों में दोनों मंदिरों की दान पेटी से चुराए गए नगद, ज्वेलरी शॉप से चुराए गए चांदी के समान और मिठाई दुकान से चुराए गए मिठाइयां और नगदी भी बरामद कर ली है.
सरायकेला थाना के सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनिवास सिंह, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, मोबाइल टाइगर अनिल कुमार दास और हवलदार राकेश कुमार के प्रयास से 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा किया गया है. इन सभी के बीच सरायकेला की फिजां में अहम सवाल अब भी लोगों के जेहन में तैर रहा है कि छोटी मोटी चोरियों का खुलासा तो सरायकेला पुलिस ने कर लिया है. लेकिन बीते 22 नवंबर को हुए ज्वैलरी लूट कांड और बीते मंगलवार की रात थाना से सटे हुए बुलेट बाइक के बड़े घटनाओं का खुलासा कर पाने में सरायकेला पुलिस के हाथ अभी तक खाली बने हुए हैं.