आदित्यपुर: थाना परिसर में अष्टम प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन मंगलवार को वैदिक रीति- रिवाज के साथ शुरू हुआ. बुधवार को इसकी पूर्णाहुति होगी. पूरा वातावरण “हरे राम- हरे राम, राम- राम हरे- हरे, हरे कृष्ण- हरे कृष्ण- कृष्ण- कृष्ण हरे- हरे के नाम से गुंजायमान हो गया. इसमें एसपी डॉ विमल कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन वत्स सहित तमाम थाना प्रभारी व पुलिस कर्मी के साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक शामिल हुए.
इस मौके पर एसपी ने क्षेत्र में सुख- शांति और समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से मन को शांति मिलती है. साथ ही आत्मबल भी मिलता है. पूजा- पाठ सनातन संस्कृति का हिस्सा है. आमतौर पर सिविल सोसायटी में इस तरह के आयोजन होते हैं. थानों में स्थापित मंदिरों में वार्षिक उत्सव के रूप में इस तरह का आयोजन होने से वातावरण शुद्ध होने के साथ थानाकर्मियों को भी नई ऊर्जा मिलती है.
थाना प्रभारी राजन कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और प्रसाद खिलाकर विदा किया. उन्होंने कहा कि बुधवार को इस अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन होगा उसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा. उन्होंने इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में अपने सहकर्मियों एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों की सराहना की.