खरसावां : खरसावां प्रखंड के बड़ाआमदा पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर का विधिवत उदघाटन खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, जिला परिषद सदस्य सावित्री बानरा, पंचायत समिति सदस्य आरती कैशरी, मुखिया बांसमती माटीसोय आदि ने दीप प्रज्जलीत कर किया. साथ ही आबुआ आवास, स्वास्थ विभाग, बाल बिकास परियोजना कार्यालय, कृर्षि विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, पेशन, आवास, मनरेगा, आदि विभागों के द्वारा 20 स्टाॅल लगाकर ग्रामीणों को झारखंड सरकार के कल्याकारी योजनाओं का लाभ ऑन-द-स्पाॅट पहुचाया गया.
शिविर में जेएसएलपीएस के तहत 11 महिला समूहों में 46 लाख, 30 हजार का चेक वितरण किया. जेएसएलपीएस के तहत 8 सखी मंडल को संवद्रन बैक लिंकेज के तहत 43 लाख का चेक दिया गया. एक महिला को चक्रीय निधि के तहत 30 हजार का चेक, दो महिला समूहो को प्रथम बैंक लिंकेज के तहत 3 लाख का चेक, लक्ष्मी तांती को श्रेष्ठ कैडर का प्रशस्ति प्रमाण पत्र, एक लाभूक को बिरसा सिंचाई कूप संबर्दन के तहत कुप निर्माण, दो लाभुक को जाॅब कार्ड, पांच लाभूक को धोती साड़ी, छह लाभूको में सावित्रीबाई फले किशोरी समृद्वि योजना का स्वीकृति पत्र, तीन लाभूक में साईकिल के लिए चेक, सात छात्र छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत तीन लाभूकों में 50-50 हजार का चेक आदि वितरण किया गया.
मौके पर मनेन्द्र जामुदा ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि अंतिम छोर तक विकास योजनाओं को पहुंचाया जाए. सहज एवं सरल रूप से योजनाओं की जानकारी आमजनों को मिले ताकि अंतिम छोर में खडे व्यक्ति तक उसका लाभ पहुचाया जा सके. वही श्री माझी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए आपके द्वार पहुच रही है. इसका लाभ उठाए. कोई भी व्यक्ति सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से खाली हाथ नही लौटे. कुछ ना कुछ लेकर लौटे.
वही जिला परिषद सदस्य सावित्री बानरा ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम राज्य सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत हम योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ ले सकते है. इस दौरान मुख्य रूप से प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ प्रधान मांझी, जिप सावित्री बानरा, पंसस आरती कैशरी, मुखिया बांसमती माटीसोय, पूर्व प्रमुख अमित कैशरी, प्रधान लिपिंक ओम प्रकाश सिंह, अजय सामड, अनुप सिंहदेव, कृष्णा प्रधान, सुरेश महांती, धनु मुखी, सानगी हेम्ब्रम, ग्राम प्रधान अनिल कुमार महांती, दानी शंकर प्रधान, बागराई माझी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.