कांड्रा/ Bipin Varshney : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा महावीर मंदिर परिसर में मंगलवार को अयोध्या से पूजित अक्षत कलश को संकीर्तन मंडली तथा शंख ध्वनि के साथ मंदिर में लाया गया जहां पूजा अर्चना की गई. इससे पूर्व कांड्रा पहुंचे अक्षत कलश को गाजे बाजे के साथ पूरे पंचायत का भ्रमण करते हुए शोभा यात्रा निकाली गई. इस अवसर पर आसपास के सैकड़ों राम भक्त उपस्थित होकर पूजा अर्चना किये जहां सैकड़ों भक्तों ने अक्षत कलश का दर्शन किया.
यहां से कलश को लेकर कांड्रा महावीर मंदिर में रखा गया. इसे अयोध्या राम मंदिर के निमंत्रण वितरित किया जाएगा साथ ही प्रत्येक घर में राम मंदिर उद्बोधन के दिन पंच प्रदीप जलाने का आव्हान किया जाएगा. मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष राजू चौधरी ने कहा कि 500 सालों का जो सपना था वह आगामी 22जनवरी को पूरा होने जा रहा है और यह अक्षत कलश अयोध्या से पूजित होकर आया है.
राजू चौधरी, जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद
उन्होंने कहा कि जिसे सभी को अक्षत एवं एक फोटो के साथ निमंत्रण देने आए हैं. 22जनवरी को अयोध्या में राम लला विराजमान होने जा रहे हैं. सभी से आग्रह है कि सभी अयोध्या पहुंचे एवं रामलला का दर्शन करें. अक्षत कलश शोभा यात्रा में सैकड़ों रामभक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.