DESK भारत में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जहां लद्दाख के लेह में मंगलवार की सुबह 4:33 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 रही. भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 5 किलोमीटर की गहराई में था.
विदित हो इससे पहले 25 दिसंबर की रात 1: 10 बजे जम्मू- कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए थे. एनसीएस के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 रही. बता दें कि भारत में हाल के दिनों में कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार, हरियाणा, यूपी में हाल के दिनों में कई बार भूकंप के झटके लगे हैं. ये भूकंप के झटके काफी तेज थे. एनसीएस के मुताबिक, इससे पहले गुरुवार को जम्मू- कश्मीर के डोडा में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप एक प्राकृतिक घटना है. यह ऊर्जा की रिहाई के कारण होता है, जो सभी दिशाओं में यात्रा करने वाली तरंगों को उत्पन्न करता है.
Reporter for Industrial Area Adityapur