गम्हरिया (Kunal Kumar) मंगलवार की सुबह अवैध बालू खनन के खिलाफ सरायकेला पुलिस प्रशासन एक्शन में नजर आई. जहां एसडीओ के निर्देश पर सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र के अलग- अलग थाना क्षेत्र के बालू घाटों पर औचक छापेमारी की गई. इसी कड़ी में गम्हरिया सीओ गिरेन्द्र टूटी और थाना प्रभारी आलोक दुबे ने संयुक्त रूप से सामरम नदी घाट में छापेमारी की. जहां धड़ल्ले से चल रहे अवैध बालू खनन जारी था. पुलिस को देख सभी ट्रैक्टर चालक भाग खड़े हुए.
वहीं सीओ ने घाट किनारे रखे लगभग 1000 सीएफटी बालू जप्त किया है. इधर कांड्रा थाने की पुलिस ने स्वर्णरेखा नदी घाट में छापेमारी की, हालांकि यहां पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगे. पुलिस प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. सवाल या उठना है कि आखिर तमाम सख्ती के बाद भी कैसे बालू माफिया अवैध खनन में जुट जाते हैं.
इधर राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने अंचलकर्मी के साथ मिलकर क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों में दबिश दी. हालांकि यहां बालू माफ़ियायों को पुलिसिया कार्रवाई की भनक लग चुकी थी. छापेमारी से पूर्व ही बालू माफिया भाग निकले. बालू घाटों पर ट्रैक्टरों के पहियों के निशान जरूर नजर आए, मगर पुलिस के हाथ खाली रहे. थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ समय- समय पर अभियान चलाई जाती है. छापेमारी की सूचना लीक होने की वजह से बालू माफिया हाथ नहीं लगे. आगे भी यह कार्रवाई जारी रखने की बात कही.
Reporter for Industrial Area Adityapur