खरसावां : खरसावां-बड़ाबाम्बों के झामुमो कार्यालय में सोमवार को वीर शहीद निर्मल महतो की 73वीं जयंती मनायी गई. झामुमों नेता और कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्मल महतो के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि शहीद निर्मल महतो 1984 में झामुमो के अध्यक्ष बने थे. निर्मल महतो की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए एक राजनीतिक षड़यंत्र के तहत विगत आठ अगस्त 1987 को विरोधी ताकतों ने जमशेदपुर में उनकी हत्या कर दी.
उन्होंने कहा कि अगर आज निर्मल महतो जिंदा होते तो झारखंड की एक अलग पहचान होती. श्रद्धांजलि देने वालों में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिप कालीचरण बानरा, बांसती गागराई, अरूण जामुदा, साधु चरण सोय, राजेश दलबेहरा, राघुनाथ गोप, मो मुश्ताक, क्यूम अंसारी, देवेन्द्र कर्मा, सुरसिंह जोकों, डोडविन बानरा, कृष्णा तियु, साधु चरण हेम्ब्रम, बुधन सिंह हेम्ब्रम, कृष्णा प्रधान, चितांमणी महतो, धानु मुखी, दशरथ महतो, दिनेश कैवर्त, जशोदा गोप आदि शामिल थे.