नीमडीह : सरायकेला–खरसावां जिला अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के लुपुंगडीह में चांडिल अनुमंडल के एकमात्र बीएड कॉलेज आशू किस्कू एंड रवि किस्कू मेमोरियल टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट प्रबंधन समिति ने विद्यार्थियों के लिए “तुगलकी फरमान” जारी किया है. कॉलेज प्रबंधन द्वारा जारी की गई आवश्यक सूचना में लिखा गया है कि बीएड सेमेस्टर 4, सत्र 2021- 2023 के सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 15/01/24 तक बी. एड. की फीस की अब तक की सभी बकाया राशि को बैंक चालान/डिमांड ड्राफ्ट माध्यम से अतिशीघ्र भुगतान करें.
नोटिस के नीचे नोट में लिखा गया है कि 15/01/24 तक बी एड के सभी बकाया राशि भुगतान नहीं करने पर प्रतिदिन पांच सौ रूपये विलम्ब शुल्क लगेगा. बी. एड. फीस जमा नहीं करने वाले विद्यार्थियों के खिलाफ महाविद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी. नोटिस में बैंक की भी जानकारी दी गई है. दरअसल यह फरमान इसलिए जारी किया गया है कि विद्यार्थी कॉलेज की फीस जमा नहीं कर पा रहे है. फीस जमा नहीं करने वालों के खिलाफ प्रबंधन कड़ी कार्रवाई कर रहा है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे विद्यार्थी अब मानसिक तनाव से भी गुजर रहे है.