कपाली (Afroz Mallik) सरायकेला- खरसावां जिले के तमुलिया स्थित गोविंद विद्यालय तमुलिया के प्रांगण में क्रिसमस डे एवं नववर्ष के आगमन के उपलक्ष्य में शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही सुंदर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन इस्मत नाज़ एवं एक्टिविटी इंचार्ज नौशाद रजिया के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण, गीत एवं केक कटिंग से हुई. उसके बाद शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने गीत और नृत्य के माध्यम से सभी को भावपूर्ण शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी.
विद्यालय के निदेशक डॉ० ब्रह्मदत्त शर्मा एवं उनकी अर्धांगिनी रुक्मणी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर विद्यालय के सचिव अभिषेक शर्मा, प्राचार्या सुश्री कृष्णा मोदक, एक्टिविटी इंचार्ज नौशाद रजिया, हिंदी माध्यम की प्राचार्या सुनीता त्रिपाठी एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित थे. स्वागत भाषण कक्षा 9वीं की छात्रा जारा खान द्वारा दिया गया. कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9वीं की छात्राएं जारा खान और ज़कीया तसनीम ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन इस्मत नाज़ ने दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.