जमशेदपुर: केरला समाजम हिंदी स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा दसवीं तक के 219 बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय अध्यक्ष केपीजी नायर उपस्थित थे.


दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, उनके साथ केसमएम स्कूल की प्राचार्य श्रीमती नंदनी शुक्ला, श्रीमती राजन कौर और श्रीमती रीना बनर्जी एवं केरला समाजम ट्रस्ट के सदस्यगण उपस्थित थे. बच्चों ने कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वर प्रार्थना से की. स्कूल के प्रधानाचार्य अनुरंजन ने स्कूल के उपलब्धियों के सम्बंध में बताया कि स्कूल लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है. स्कूल के बच्चों को न सिर्फ एकेडमिक बल्कि को- करिकुलर एक्टिविटी में भी विशेष रूप से तैयार किया जाता है. उम्दा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. मुख्य अतिथि केपीजी नायर ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया तथा उन्होंने कहा कि बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित करे. बच्चे परिश्रम कर हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम का संचालन गतिविधि प्रभारी प्रीती कुमारी ने किया, जबकि रिपोर्ट गीता वर्मा द्वारा तैयार किया गया. इस मौके पर स्कूल के शिक्षक- शिक्षिका, अभिभावक गण एवं बच्चे उपस्थित थे.

Reporter for Industrial Area Adityapur