सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : विपक्ष के 143 से अधिक सांसदों के लोकसभा एवं राज्यसभा से निलंबन के खिलाफ झामुमो और कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में इंडिया महागठबंधन ने जिला समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. इस अवसर पर केंद्र की भाजपा सरकार के लोकतांत्रिक विरोधी नीतियां बताकर उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कुठाराघात कर रही है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सभी सांसदों का निलंबन शीघ्र वापस ले नहीं तो इंडिया महागठबंधन के बैनर तले सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा. विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सनद कुमार आचार्य उर्फ टुलु ने अपने संबोधन में कहा कि देश में भाजपा के लिए अलग और अन्य विपक्षी दलों के लिए अलग कानून चल रहा है. जाति धर्म के आधार पर देश को अपने लाभ के लिए टुकड़ों में बांटने का काम कर रही है. जनता में इसे लेकर भारी आक्रोश पनप रहा है. जिसका जवाब भी जनता आने वाले आगामी चुनाव में भाजपा को देने जा रही है.
धरना प्रदर्शन को कांग्रेस पार्टी के जिला प्रभारी प्रदेश महासचिव संजय श्रीवास्तव, संजय यादव, प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू, सांसद प्रतिनिधि राज बागची, कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा, झामुमो के केंद्रीय सचिव सुधीर महतो, लिपू महांती सहित अन्य सभी ने संबोधित किया. मौके पर रमाशंकर पांडे, सिद्धेश्वर उपाध्याय, राहुल यादव, अखिलेश तिवारी, मनमोहन सिंह, वैजयंती बारी, रानी कालुंडिया, मोतीलाल गौड़ सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.