चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) : सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना अंतर्गत दुमदुमी में बीती रात को जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने दल गोबिंद महतो के घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. घर के लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना पर शुक्रवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो दुमदुमी पहुंचकर पीड़ित परिवार का हाल चाल जाना. उन्होंने पाया कि हाथी द्वारा घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इसके कारण अब पीड़ित परिवार के पास सिर ढंगने की जगह नहीं है.
घटना की जानकारी लेने के बाद हरेलाल महतो ने पीड़ित दल गोबिंद महतो को तिरपाल तथा आर्थिक सहायता प्रदान किया. हरेलाल महतो ने वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर तत्काल पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि देने का आग्रह किया. इस अवसर पर आजसू के तिल्ला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम महतो, उत्तम कुमार, श्यामल महतो, अरुण महतो आदि मौजूद थे.