गया (Pradeep Ranjan जिले के मानपुर प्रखंड स्थित एक निजी होटल के प्रांगण में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा गीता जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर संगठन से जुड़े कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इस मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा नेता डॉ. मनीष मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमलोग गीता जयंती समारोह मना रहे है. पीएम के नेतृत्व में देश लगातार विकास कर रहा है. गीता सनातन संदेश है. जिसकी महत्ता प्रासंगिक हैं. गीता के उपदेशों से वैज्ञानिकों, राजनीतिज्ञों, व्यवसायियों, संन्यासियों, शिक्षकों, विद्यार्थी को नई प्रेरणा और जीवन दृष्टि प्राप्त होती रही है.
video
उन्होंने कहा गीता का संदेश हमेशा से लोगों को मार्ग- दर्शन करते आया है. चाहे शंकराचार्य जी हो, महात्मा गांधी हो, या बालगंगाधर तिलक, विनोबा भावे जैसे महान हस्तियां शामिल हैं. आक्सफोर्ड, हार्वर्ड जैसे नामी विदेशी विश्वविद्यालयों में गीता का अध्यन एवं अध्यापन किया जाता है. परन्तु अपने देश में शामिल नहीं किया गया है. इसलिए हम मांग करते है कि भारतीय पाठ्यक्रम में गीता के संदेश को शामिल किया जाए.
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा नेता मनीष पंकज मिश्रा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह, महेश यादव, उमेश कुमार, कारु सिह, गोपाल सिंह, टुटु कुमार, गौरी शंकर शर्मा, बबलू शर्मा, विक्की कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
बाइट
डॉ. मनीष मिश्रा ₹प्रदेश अध्यक्ष- राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन)