खरसावां : विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई) का आयोजन बुधवार को खरसावां के तीन पंचायतों में किया गया. यह अभियान खरसावां शहरी क्षेत्र के साथ साथ सिमला और बुरूडीह पंचायतों में आयोजित किया गया था. जंहा ग्रामीणों को केन्द्रीय योजनाओं से रूबरू कराया गया. विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने कहा कि हमारी सरकार परिवार के सदस्य की तरह आपकी चिंता कम करने का प्रयास कर रही है. क्षेत्र के लोग केन्द्रीय सरकार की योजनाओं का लाभ उठाए.
इस वातावरण को बनाने में यह संकल्प बहुत काम आयेगा. आप सभी विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाएं. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा है. एक विकासशील राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए क्या-क्या आवश्यकताएं होती है, इसको एक विजन के रूप में प्रधानमंत्री पूरा कर रहे है. उन्होने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना के साथ रथ निकाले जा रहे है.
इसमें गरीब लोगों के लिए जितनी भी सेवाएं उपलब्ध है जैसे कृषि, स्वास्थ्य, आधार सहित अन्य सेवाएं उनके द्वार तक शत-प्रतिशत पहुंचाने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है. यह रथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में जायेगी जहां 17 प्रकार की विभागीय सेवाओं का स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी के साथ सेवा प्रदान की जाएगी. उन्होंने सभी लोगों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु अपील की. वही प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने कहा कि सरकार की योजनाओ से हर नागरिक को फायदा होगा.
सरकार योजनाएं जरूरतमंदों और वंचितो की मदद के लिए बनाई गई है. इसका लाभ जरूर ले. विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्य योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन सहित अटल पेंशन आदि योजनाओं की जानकारी दी गई. इस दौरान ग्रामीणों को शपथ दिलाया गया.
इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, बीडीओ प्रधान माझी, मुखिया सुनिता तापे, मुखिया विशुलाल मांझी, मुखिया रोयबारी माझी, महिला प्रवेक्षिका प्रिया कुमारी, बीटीएम अनिल सिंह, ग्राम प्रधान खालिद खान, शाम्बो राउत, सासंद प्रतिनिधि सुशील सांडगी सहित सरकारी कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे.