सोनुआ/ Jayant Pramanik सोनुआ सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमाण्डेन्ट अम्बुज मुथाल के दिशा- निर्देशन में एफ / 60 बटा समवाय द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसके अन्तर्गत एफ / 60 बटा. के कार्यक्षेत्र में आने वाले गांव मधुपुर, नारंगा, देवॉवीर के निवासियों, विशेषकर महिलाओं, बृद्धों, बच्चों एवं बेरोजकार युवाओं के जीवन स्तर बेहतर करते हुये विभिन्न प्रकार की सामग्रियों जैसे मच्छरदानी, सोलर लैम्प, वाटर स्टोरेज टैंक, लुंगी, साड़ी, डेगचा, ब्लैंकेट, बच्चों के लिए ठंडी का जैकेट, छाता, खुरपी, बेलचा, बगीचा में उपयोग करने वाला वाटर कैन, गैंती तथा युवाओं के बीच खेल सामग्रियों का वितरण किया गया.
बच्चों और कृषकों की ओर विशेष ध्यान देते हुये उन्हे पठन- पाठन सामग्री तथा बीजों का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित सहायक कमांडेंट विकास कुमार ने स्थानीय निवासियों, युवाओं एवं बच्चों को नक्सलवाद के दुष्प्रभावों के बारे में तथा जीवनशैली को बेहतर बनाने हेतु संबोधित किया. उन्होनें बताया कि सीआरपीएफ द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के अन्तर्गत ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं और आगे भी आयोजित किये जाते रहेगें. ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य बल के सदस्यों एवं ग्रामीणों के बीच समन्वय स्थापित करना और सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण करना है. सीआरपीएफ आम जनता के सुख- दुःख में हमेशा सहभागी रहती है और उनकी मदद के लिए हमेश तत्पर रहती है. इस कार्यक्रम में सोनुआ बीडीओ गिरिवर मिंज, सोनापोस पंचायत के मुखिया श्रीमति नूर हांसदा भी शामिल हुए. साथ ही इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल ग्रामीण लाभान्वित हुए. जिन्हे स्वल्पाहार भी करवाया गया.