चांडिल (Sumangal Kundu (Kebu) सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल में चल रहे सराकरी खाद्यान्नों की कालाबाजारी को लेकर जिप उपाध्यक्ष एवं जिप सदस्य द्वारा बुधवार को एक प्रेस वार्ता किया गया. जिसमें जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने बताया कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल, ईचागढ़ एवं कुकड़ू प्रखंड में प्रशासन द्वारा आयोजित “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” शिविर कार्यक्रम में तथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रायः आम जनता तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों के आलोक में माह दिसंबर 2023 का खाद्यान्न राशन डीलरों को प्राप्त नही होने से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से राशन नहीं पहुंचने के संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाने के पश्चात देखा गया कि उपायुक्त को दी गई प्रतिवेदन में स्पष्ट है कि ईचागढ़ और चांडिल गोदाम में खाद्यान्न की हेरा- फेरी पहले से होता हुआ प्रतीत हो रहा है.
बताया कि इसमें सहायक गोदाम प्रबंधक डीएसडी अभिकर्ता एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की भी संलिप्तता प्रतीत हो रही है. प्रखंड विकास अधिकारी एवं अंचल अधिकारी ईचागढ़ के संयुक्त रूप से दी गई रिपोर्ट में स्पष्ट है.
श्रीमती मधुश्री महतो ने बताया कि मंगलवार को वे स्वयं चांडिल जिला परिषद सदस्य सविता मार्डी एवं ईचागढ़ के जिला परिषद सदस्य ज्योति लाल मांझी व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी से उक्त घोटाले से संबंधित जानकारी देने गई थीं और अनुमंडल पदाधिकारी के साथ चांडिल जेएफसी गोदाम का औचक निरीक्षण किया था. उन्होंने बताया कि गोदाम के भौतिक खाद्यान्न की जांच और माहवार आवंटन में हेराफेरी कर माह दिसंबर 23 का चावल, गेंहू न ही डीलरो को डीएसडी किया गया है, और न ही गोदाम में खाद्यान्न उपलब्ध हैं. एजीएम/ डीएसओ अभिकर्ता से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने चुप्पी साध ली. यह भी देखा गया कि गोदाम में खड़ी जीएसएफसी के गाड़ी से जनवरी 23 का चावल अनलोड हो रहा था और उसी का दिसंबर 23 के एसआईओ में आवंटन था. जबकि, जिला प्रबंधक के पत्रांक 615/616 दिनांक 3/11/23 द्वारा चांडिल गोदाम को सीडब्ल्यूसी गम्हरिया और पूर्वी सिंहभूम से कुल 6337 क्विंटल चावल, गेंहू माह दिसंबर 23 को जेएफसी ट्रांस्पोर्ट द्वारा भेजा गया है. दूसरे गोदाम ईचागढ़ में भी इसी लेटर द्वारा 5646 क्विंटल अनाज गोदाम में भेजा गया है.
श्रीमती महतो ने बताया कि हम सभी जनप्रतिनिधियों ने निर्णय लिया है कि गरीब जनता का आनाज घोटाला करने वाले किसी पदाधिकारी या कर्मचारी हो बक्सा नहीं जाएगा. इस विषय से उपायुक्त को भी अवगत कराया जाएगा.