राजनगर: उड़ीसा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर सरायकेला जिले के सक्रिय पत्रकार और प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खारसावां के पदाधिकारी रविकांत गोप की 17 वर्षीय भांजी पूर्णिमा गोप, जिसकी कटक स्थित 3H अस्पताल में ईलाज के क्रम में मौत हो गयी था, का शव प्रबंधन ने बचे हुए बिल माफ कर डिस्चार्ज कर दिया है.
बता दें कि पूर्णिमा जोंडिस से ग्रसित थी. उसे उड़ीसा ले जाया गया था, मगर बचाया न जा सका. इधर अस्पताल का बिल करीब 80 हजार होने के कारण परिजनों ने मदद की गुहार लगाई थी. इसपर प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खारसावां के अध्यक्ष ने उड़ीसा राजभवन से संपर्क साधा और जमशेदपुर के कुछ वरिष्ठ पत्रकारों के सहयोग से अस्पताल का बकाया बिल माफ कराने की अपील की. जिसपर राजभवन ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल अस्पताल प्रबंधन को बचे बिल माफ करने का निर्देश दिया. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने पत्रकार के मृत भांजी के शव को कागजी कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया. परिजन बच्ची के शव को लेकर राजनगर के लिए निकल गए हैं. संभवतः मंगलवार शाम तक पूर्णिमा का शव राजनगर पहुंच जाएगा. उसके बाद आगे की करवाई होगी. उड़ीसा राजभवन की पहल पर प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खारसावां ने कृतज्ञता प्रकट की है. साथ ही दुःख के इस घड़ी में पत्रकार रविकांत के साथ खड़े होने का आश्वासन दिया है.