सरायकेला: कांड्रा- सरायकेला मार्ग पर दुगनी से सिनी मोड़ के बीच सड़कें जर्जर होने लगी हैं. इस संबंध में आरसीडी और जेआरडीसीएल के अधिकारियों से सम्पर्क करने पर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया.
बता दें कि उक्त मार्ग पर 24 घंटे छोटी- बड़ी एवं भारी वाहनों का परिचालन होता है. पिछले दिनों आए चक्रवाती बारिश मिचोंग के बाद से सड़क की स्थिति जर्जर होती जा रही है. इसपर विभाग और सड़क निर्माता कंपनी जेआरडीसीएल मौन है. विदित हो कि उक्त सड़क पर वीआईपी मूवमेंट होते रहते हैं. साथ ही एक्सीडेंट जोन के रूप में चिन्हित है. ऐसे में सड़क की स्थिति जर्जर होने से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है. एक तरफ सरकार अधिकारी पंचायत दर पंचायत “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं का गुणगान करने में व्यस्त हैं, तो दूसरी तरफ जिला मुख्यालय तक पहुंचे की सड़क खस्ताहाल हो चले हैं.
देखें video