सरायकेला (Pramod Singh) झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची के तत्वावधान तीन दिनों के लिए आयोजित होने वाली झारखंड राज्य ओलंपियाड परीक्षा-2023 के पहले दिन जिला मुख्यालय सरायकेला में बनाए गए तीन जिला स्तरीय परीक्षा केंद्रों पर कुल 118 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि नामित कुल 312 परीक्षार्थियों में से 194 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई पहले दिन की परीक्षा के तहत परीक्षा केंद्र नृपराज राजकीय सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में 232 परीक्षार्थियों में से 90 परीक्षार्थी, परीक्षा केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में 67 परीक्षार्थियों में से 24 परीक्षार्थी एवं बालक मध्य विद्यालय सरायकेला परीक्षा केंद्र में 13 परीक्षार्थियों में से चार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. बताया गया कि उक्त परीक्षा में पूर्व में आवेदन किये कक्षा सातवीं, आठवीं और नौवीं के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.