चांडिल/Jagannath Chatterjee : एनएच 32 चांडिल गोलचक्कर से जामडीह तक सड़क मरम्मती कार्य का सांसद संजय सेठ एवं ईंचागढ विधायक सविता महतो ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया. यह सड़क मरम्मती कार्य लगभग साढ़े सात करोड़ की लागत से कराया जाएगा.
विज्ञापन
सांसद ने कहा संवेदक को डेढ़ महीने में इस सड़क को उच्च स्तरीय गुणवत्ता वाले निर्माण करने को कहा गया है. विधायक ने कहा इस सड़क का मरम्मती हो जाने से चांडिल के लोगों को धुल से काफी हद तक राहत मिलेगी. इस मौके पर डीआरयूसीसी मेंबर दिवाकर सिंह, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, पप्पू वर्मा, विशाल चौधरी, सारथी महतो, बोनु सिंह सरदार, राहुल वर्मा, मधु गोराई, कृष्णा किशोर महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.
विज्ञापन