आदित्यपुर (Kunal Kumar) झारखंड लीगल एडवाइजरी एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (जलोडा) के कार्यकारिणी की बैठक संस्था के आदित्यपुर स्थित कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सह जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने की. बैठक के जरिए छः मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसे सम्बंधित विभागों को अवगत कराने पर विचार विमर्श किया गया.
इसके तहत चांडिल अनुमंडल में जेल न होने की वजह से आम लोगों को हो रहे परेशानियों से मुख्य सचिव को पत्र लिखने, सरायकेला स्थित उपभोक्ता फोरम सरायकेला सिविल कोर्ट से सटे खनन विभाग के कार्यालय में शिफ्ट करने की मांग, आदित्यपुर खरकई पुल पर लगनेवाले फल विक्रेताओं के ठेलों को हटाने के लिए पुलिस का ध्यान आकृष्ट कराने, सरायकेला से खरसावां जाने के मार्ग में दस वर्षो से अधूरे पुल निर्माण कार्य को अविलम्ब शुरू करने अन्यथा पीआईएल दाखिल करने पर सहमति बनी. वहीं जमशेदपुर को इंडस्ट्रियल टाउन घोषित करने से पूर्व चुने हुए जनप्रतिनिधियों से रायशुमारी नहीं करने पर संस्था ने नाराजगी जताई. इस संबंध में सरकार को अवगत कराने की बात कही गई. वहीं आगामी 25 दिसंबर को जयप्रकाश उद्यान में संस्था का वार्षिक आम सभा सह वन भोज आयोजित करने पर सहमति बनी. बैठक में संस्था के सचिव सुनील कुमार स्वाई उप सचिव कृष्णा जी प्रसाद, प्रेस प्रवक्ता दीपेंद्र नाथ ओझा, कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार, प्रताप नारायण मौर्य एवं लक्ष्मण प्रसाद उपस्थित रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur