सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : झालसा के निर्देशानुसार स्थानीय मंडल कारा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मासिक जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जेल अदालत में कई बंदियों के द्वारा दिए गए आवेदन में कुल 4 मामलों पर विचार किया गया. जिसमें अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से एक 1 वाद का निष्पादन किया गया.
कार्यक्रम में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार कवितांजली टोप्पो, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी सुशील कुमार पिंगुआ, पब्लिक प्रोसिक्यूटर , चांडिल व्यवहार न्ययालय से अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी अमित आकाश सिन्हा वीसी के माध्यम से, स्थानीय कारागार के कर्मी, न्यायालय के कर्मी और सुधारगृह के बंदी उपस्थित थे. जहां उपस्थित बंदियों को बताया गया की जो भी कैदी अपना केस लड़ने में असमर्थ हो अथवा महिला, अनुसूचित जनजाति के हों वे अपने मुकदमे को लड़ने के लिए निःशुल्क वकील और अन्य विधिक सहायता जिला विधिक सेवा प्राधिकार से आवेदन कर पा सकते हैं.