जमशेदपुर (Afroz Mallik) झामुमो नेता बाबर खान की अध्यक्षता मे एक बेठक जाकिर नगर ग्रीन वैली में हुई. जिसमें काफी सांख्य में स्थानीय लोगों ने भाग लिया. वहीं अपने संबोधन में बाबर खान ने कहा कि आज बढ़ते अपराध का करण है नशा. ज़िला प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से ये बुराई खत्म किया जा सकता है. मानगो में नशीली दवाएं नशीले पदार्थ के तस्कर हमारे आने वाली पीढ़ी को बर्बाद करने में लगे हैं.
उन्होंने कहा कि समय रहते इस पर अकुंश नहीं लगा तो मानगो ही नहीं जमशेदपुर की आने वाली पीढ़ी खत्म हो जाएगी. जिसमें हमरा बेटा, हमरा भाई होगा, और नशे की हालत में छोटे- बड़े अपराध होते रहेंगे. अपराध मुक्त जमशेदपुर के लिए नशा मुक्त जमशेदपुर बनाने की ज़िमेदारी हर क्षेत्र के स्थानीय लोगों को ईमानदारी से आगे आना होगा. श्री खान ने कहा ज़िला प्रशासन को गम्भीरता के साथ इसे संज्ञान में लेकर चुनौती के रूप में इसे लेना होगा. उन्होंने कहा कि मेडिकल दुकान में नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगे. नशे के कारोबारियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो. जिस दिन ज़िला प्रशासन इसपर अपनी करवाई सुरू करेगा निश्चित रूप से जमशेदपुर शांति प्रिय लोगों का होगा. स्थानीय लोगों से अनुरोध करते हुए बाबर खान ने कहा जिस किसी को नशा करते नशा के सामान बिक्री करते देखें तो उसकी खबर गुप्त रूप से पुलिस को दें, या नशा मुक्त अपराध मुक्त व्हाटसप ग्रुप में पोस्ट करें. जिसमें जिला प्रशासन की टीम भी जुड़े रहेगी. उन्होंने कहा कि हर तरह के गैर कानूनी काम को रोकने में अपना योगदान दें. बहुत जल्द नशा मुक्ति के लिए व्हाट्सप ग्रुप बनाया जाएगा, जिसमें जमशेदपुर के हर जिमेदार लोगों को जोड़कर इस अभियान में शामिल किया जाएगा.
Reporter for Industrial Area Adityapur