औरंगाबाद/ Dinatah Mouar : औरंगाबाद में बीते पांच दिनों से अपनी मांगों को लेकर डाक कर्मी हड़तार पर है. डाक कर्मियों की हड़ताल पांचवे दिन भी जारी रही. कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी सात सूत्री मांगों को सरकार मान नही लेती तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. इधर, हड़ताल से स्थानीय डाकघर में कार्य प्रभावित रहा. उन्होने बताया कि आठ घंटे का काम, पेंशन समेत सभी सरकारी लाभ देने तथा कमिटी की सभी सिफारिस को लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर हम सभी लोग अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है.
बता दे कि यह हड़ताल अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ समिति के आहवान पर जारी है. डाक कर्मी अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे रहे. डाक कर्मी बलदेव कुमार, सौरभ कुमार, राकेश कुमार, इंद्रजीत कुमार सुमन, रंजीत कुमार शर्मा, सुशील कुमार सिंह,अरुण कुमार सिन्हा, राम पुरी, हरिभूषण सिंह समेत अन्य डाककर्मी हड़ताल पर मौजूद रहे.