हाजारीबाग/ MD Rehan Fazal जिले के बड़कागांव में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने एवं योजनाओं का लाभ संभावित लाभुकों को देते हुए शत- प्रतिशत अच्छादान प्राप्त करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है. जिसे गुरुवार को बड़कागांव प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय से विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को रवाना किया गया.
जिसके तहत बड़कागांव प्रखंड के हर पंचायत में इस रथ द्वारा भारत सरकार की योजनाओं को जन- जन तक पहुंचने का कार्य किया जा रहा है. भारत सरकार की बहुत ऐसी योजनाएं हैं, जिनके बारे में ग्रामीण नहीं जानते हैं. उन योजनाओं को प्रोजेक्टर के द्वारा ग्रामीणों को दिखाया जा रहा है, ताकि ग्रामीण देखकर उसका लाभ उठा सके. इस दौरान भारत सरकार की योजनाओं से छपी कैलेंडर एवं डायरी का वितरण किया गया. यात्रा के प्रथम दिन बड़कागांव पूर्वी, बड़कागांव मध्य, बड़कागांव पश्चिमी एवं सीकरी पंचायत में रथ को घुमाया गया और लोगों को योजनाओं से अवगत कराया गया. मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, मो खुर्शीद, कृषि पदाधिकारी रवि रंजन, पंचायती राज समन्यक आशीष पासवान, पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर, मुखिया मो तकरीमुल्लाह, मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साव, महिला पर्यवेक्षिका सुपरवाइजर पूजा रॉय, रुखसाना परवीन, रोजगार सेवक शंभू रविदास, सांसद प्रतिनिधि मनीष पांडे, नरसिंह प्रसाद के अलावा दर्जनों सेविकाएं व अन्य उपस्थित थे.