कुचाई: प्रखंड के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित पहाड़ी क्षेत्र गोमेयाडीह स्कूल परिसर में गुरूवार को “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ विभाग, बिजली, बाल बिकास परियोजना कार्यालय, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, पेंशन, आवास, मनरेगा, आबुआ आवास योजना, आपूर्ति विभाग आदि विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर लाभुकों को सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. साथ ही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन लेकर उन आवेदनो का निष्पादन करते हुए लाभुकों में परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.
शिविर का विधिवत उदघाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई, आईटीडीए परियोजना निदेशक संदीप दोराईबुरू, प्रखंड बिकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम, प्रमुख गुडडी देवी, जिला परिषद सदस्य झिग्गी हेम्ब्रम, पुर्व मुखिया मंगल सिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंड़ा द्वारा दीप प्रज्जलीप कर किया गया. मौके पर श्री गागराई ने कहा कि सरकार सुदूरवर्ती पहाडी क्षेत्रों में पहुचाकरयोजना का लाभ दे रही है. गांव किसी भी राज्य के जड़ होते हैं. गांव सशक्त होगा तभी राज्य मजबूत होगा. सरकार की योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस कड़ी में आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के गठन से पूर्व ऐसा किसी सरकार ने नहीं किया था. आज पदाधिकारी आपकी समस्या का समाधान आपके द्वार पर कर रहें हैं. चंद घंटों में आपकी समस्याओं का समाधान हो रहा है. राज्य भर के पंचायत और गांव में शिविर का आयोजन हो रहें हैं, ताकि अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजना का लाभ मिल सके. श्री गागराई ने कहा कि बेटियों को अपने पढ़ाई को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के अतिरिक्त गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ भी सरकार दे रही है. अब उच्च शिक्षा और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में योजना सहायक बनेगी. सरकार इस हेतु आर्थिक सहयोग करेगी. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से अबतक सरकार ने करीब आठ लाख किशोरियों को जोड़ा है.
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री देवगम ने कहा कि वो इस तरह के कार्यक्रम में अपना सम्पूर्ण योगदान देते हुए हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाएंगे. कार्यक्रम के बाद भी प्रखंड कार्यालय में ग्रामीण आकर इन सरकारी योजनाओं हेतु आवेदन दे सकते है. उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी. इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराई गई.
लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण
गोमेयाडीह पंचायत स्तरीय शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच विधायक दशरथ गागराई एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. कल्याण विभाग से सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सोना सोबरन धोती- लुंगी साड़ी योजना, साईकिल वितरण का चेक, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, 15 वे वित्त अंतर्गत कार्यादेश, मनरेगा जॉब कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना का प्रशस्ति पत्र, कंबल, कृषकों को बीज आदि का वितरण किया गया.
ये थै मौजूद
खरसावां विधायक दशरथ गागराई, आईटीडीए निदेशक संदीप दोराईबुरू, बीडीओ साधु चरण देवगम, प्रमुख गुडडी देवी, जिप झिग्गी हेम्ब्रम, सांसद प्रतिनिधि लखीराम मुंडा, मुखिया मंगल सिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंड़ा, सुबोध टूडू, झामुमों प्रखंड अध्यक्ष धमेन्द्र सिंह मुंड़ा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंड़ा, बीपीओ कुंदन बाजपेई, सीआई फुल कुमारी सोय, प्रखण्ड समन्वयक राज मनोरंजन मांझी, सहायक अभियंता गणेश महतो, बीपीआरओ अशोक कुमार महतो, मनरेगा लेखापाल कमल, प्रखंड लिपिक सुबोध टुडू, कनिय अभियंता सुमित कवि, बीटीएम रमेश द्विवेदी, पंचायत सचिव अजीत महतो, राजकुमार साहू, दीपनाथ मार्डी, कृष्ण मोहन महतो, तिलक प्रसाद महतो मौजूद थे.