कुचाई: प्रखंड के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र के बिजार के बिछाछावी नाला और सुराबेडा नाला में लघु सिंचाई प्रमंडल सरायकेला द्वारा चेक डैम बनेगा. लगभग 68 लाख की लागत से कुचाई के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र स्थित बिजार के बिछाछावी नाला और 58 लाख की लागत से कुचाई के सुराबेडा नाला में चेक डैम का निर्माण होगा. जिसका शिलान्यास गुरूवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई, सांसद प्रतिनिधि लखीराम मुंडा, जिला परिषद सदस्य झिग्गी हेम्ब्रम आदि द्वारा किया गया.
मौके पर श्री गागराई ने कहा कि बहुत दिनों से दोनो गांव के किसानों की मांग थी कि यहां एक चेक डैम का निर्माण कराया जाए. ग्रामीणों के इसी मांग पर यहां चेक डैम का निर्माण कराया जा रहा है. गांव में चेक डैम निर्माण से लोगों को काफी सुविधा होगी, किसान सालों भर खेती कर सकेंगे. स्थानीय ग्रामीणों को इस चेक डैम का वृहद लाभ मिलेगा. क्षेत्र के जीव- जंतु, पशु- पक्षियों के लिए भी लाभदायक सिद्ध होगा. उन्होने स्थानीय ग्रामीणों से चेक डैम निर्माण कार्य की निगरानी करने और गुणवत्ता पर ध्यान देने की अपील किया.
वही सांसद प्रतिनिधि श्री मुंडा ने कहा कि इस नाला से सालों भर पानी का बहाव होता रहता है. चेक डैम के निर्माण हो जाने पर किसानों को लाभ होगा. दोनों और सैकड़ों एकड़ जमीन पर खेती भी की जा सकेगी. इसके साथ ही गर्मी के दिनों में जहां ग्रामीण नहाने का उपयोग करेंगे, वहीं गर्मी के दिनों में पशु- पक्षियों को पानी मिल सकेगा. इस चेक डैम शिलान्यास में मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, सांसद प्रतिनिधि लखीराम मुंडा, जिप झिग्गी हेम्ब्रम, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, मुखिया करम सिंह मुंडा, उप मुखिया सुखलाल मुंडा, दुलाल स्वासी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, झामुमों प्रखंड अध्यक्ष धमेन्द्र सिंह मुंडा, वार्ड सदस्य मनीषा मुंडा, मनोज मुदुईया, राहुल सोय, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.