गम्हरिया (Kunal Kumar) क्षेत्र के जाने माने पेंटिंग कलाकार बादल प्रमाणिक (66) का मंगलवार को हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. स्व. प्रमाणिक का पार्थिव शरीर हैदराबाद से बड़ा गम्हरिया लाया जा रहा है. संभवतः गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. परिवार में उनकी पत्नी के अलावे एक पुत्र है. पुत्री की शादी हो चुकी है. बताया जाता है कि स्व. प्रमाणिक लीवर रोग से ग्रसित थे.
विदित हो कि स्वर्गीय बादल प्रमाणिक कला क्षेत्र के जाने- माने हस्ती थे. उनकी प्रसिद्धि देश ही नहीं विदेशों में भी थी. उनकी पहचान नामी- गिरामी कलाकारों में होती थी. वे शिल्पी निकेतन नामक संस्था के संस्थापक थे. क्षेत्र में कल की अलग जगाने का श्रेय स्वर्गीय प्रमाणिक को जाता है. उनके निधन से क्षेत्र के कला प्रेमी मर्माहत है.
Reporter for Industrial Area Adityapur