गम्हरिया (Kunal Kumar) विकसित भारत संकल्प का संदेश लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रचार रथ बुधवार को गम्हरिया के जगन्नाथपुर और कालिकापुर पंचायत पहुंची. जहां पंचायत वासियों ने प्रचार रथ का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया और प्रचार रथ के जरिये प्रधानमंत्री का डिजिटल संदेश सुना.
इस संकल्प यात्रा रथ के जरिये केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. प्रधानमंत्री के डिजिटल संदेश के जरिये लोगों ने योजनाओं का लाभ कैसे लें इसे जाना और विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने का संकल्प लिया.
संकल्प रथ लिए पहुंचे भाजपा नेता गणेश महाली का भी लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. श्री महाली ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देना और असंख्य सरकारी योजनाओं व पहलों के बारे में जागरूकता फैलाना और वंचित क्षेत्रों की सेवा करना है. यह यात्रा योजनाओं के लाभों के लिए पात्र लोगों की सार्वभौमिक कवरेज की उपलब्धि, वंचितों तक पहुंचकर योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
मौके पर श्री महाली ने कहा कि देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को केंद्र की सरकार की किसी न किसी योजना का जरूर लाभ मिला है. जब ये लाभ गरीब जनता को मिलता है तो इससे उन लोगों में एक विश्वास बढ़ता है. इसके साथ ही उन लोगों में जिंदगी जीने की एक नई ताकत आ जाती है. चाहे वो स्वास्थ, शिक्षा व अन्य क्षेत्र में हो. उन्होने आयुष्मान भारत योजना की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. इस योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों पर बीमारियों पर खर्चे होने वाले आर्थिक बोझ एवं गुणवत्तापूर्वक इलाज समय पर उपलब्ध कराना है. विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्य योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन सहित अटल पेंशन आदि योजनाओं की जानकारी दी गई. इस दौरान बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रश्मि साहू, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंहदेव, युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल सिंह,संतोष तिवारी, विनोद झा, प्रमोद पाठक, अनय सिंह, मनोरंजन नंदी, अजित सिंह, जगन्नाथपुर की मुखिया रिंकू देवी, पंसस अमरेश ईश्वर, आरती देवी, कालिकापुर की मुखिया सविता हांसदा, पंसस प्रदीप कुमार सिंह, वार्ड सदस्य आरती टुडू, सुराजमनी मार्डी, वीणा देवी, प्रीति सिंह, पूर्व उप मुखिया राकेश सिंह चांडेल, स्वास्थ्य विभाग से दीपक कुमार, सुशीला कुमारी, आशुतोष कुमार आदि मौजूद रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur