सरायकेला: (Ajay Mahato) झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने बीते दिनों बयान दिया है कि धीरज साहू बड़े व्यापारी है. उनके यहां से अरबों रुपए मिलना कोई बड़ी बात नहीं. इस पर सरायकेला- खरसावां के भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने मंगलवार को प्रतिक्रिया देते हुए पूछा है, कि क्या कानून आम आदमी और शराब कारोबारी धीरज साहू के लिये अलग- अलग है. अगर पैसा एक नंबर का होता तो बैंक में रहता. आरबीआई द्वारा कैश रखने की सीमा निर्धारित किया गया है.
श्री महतो ने कहा झारखंड जैसे गरीब राज्य को लूटने वालों के समर्थन में संवैधानिक पद पर बैठे एक मंत्री द्वारा ऐसा बयान दिया जाना काफी निंदनीय है. विजय महतो ने कहा पैसा कांग्रेसी नेता का है, लेकिन छटपटा रहे है झामुमो के लोग. उन्होंने कहा अदानी- अंबानी पर आरोप लगाते वक्त क्या इन लोगो को नही पता होता वह भी व्यापारी हैं. उन्होंने पूछा यह चोर- चोर मौसेरे भाई वाली बात तो नही ? या फिर लूट की साझेदारी है. श्री महतो ने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार सिर्फ प्रदेश को लूटने का काम कर रही है. सरकारी कार्यालयों में बिना रिश्वत कोई काम नही होता. ट्रांसफर पोस्टिंग व्यवसाय बन चुका है. सरकार खुद संसाधनों की लूट करवा रही है. जनता का कोई काम नही हो रहा है, विकास के काम ठप पड़े है. जेल अपराधियों का कार्यालय बना हुआ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के बुलावे पर भागे फिर रहे है. उन्होनें कहा कि पीएम की गारंटी है, कोई भ्रष्टाचारी बचेगा नही. झारखंड के भी सभी भ्रष्टाचारियों को आज नही तो कल जेल जाना ही पड़ेगा.
Reporter for Industrial Area Adityapur