चांडिल/ Jaganath Chatarjee थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आकर एक 26 वर्षीय साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी है. घटना के बाद वैन चालक वैन सहित फरार हो गया. मृतक की पहचान शहरबेड़ा निवासी गणेश सोरेन के रूप में हुई है.
विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार युवक किसी कंपनी में काम करता था. शाम को ड्यूटी समाप्त कर घर लौटने के क्रम में दुर्घटना का शिकार हो गया. सूचना पर पहुंची चांडिल थाने की पुलिस ने युवक को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. हालांकि युवक को नहीं बचाया जा सका. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
विज्ञापन