झरिया/ Amit Kumar Singh सिंदरी विधानसभा के कांड्रा स्थित सामाजिक संगठन सफल इंडिया प्रांगण में रविवार को झरिया सीओ ऑफिस की ओर से असहाय व जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इसमें मुख्य अतिथि झरिया सीओ ऑफिस के कर्मचारी प्रदीप रजक थे.
सफल इंडिया सचिव प्रदीप महतो , महिला समिति की सावित्री पांडे, बैजन्ती देवी के हाथों कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान प्रदीप महतो ने कहा कि सोसाइटी जुड़े लोग हमेशा जरूरतमंद व असहाय लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं. ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब व असहाय की परेशानी को देखते हुए समय पर झरिया सीओ ऑफिस द्वारा मदद पहुंचाई जा रही है जो काफी सराहनीय कार्य है. कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है. सोसायटी सचिव प्रदीप महतो ने कहा कि सोसायटी हमेशा लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करता है. वार्ड संख्या 53 क्षेत्र महिला समिति की सदस्या सावित्री पांडे ने कहा कि मानव सेवा करना परम धर्म है. इस अवसर पर 80 बुजुर्ग वृद्ध व जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया. इस मौके पर प्रदीप महतो, सावित्री पांडे, बजन्ती देवी, राजू मंडल, राहुल कुमार, अमित सिंह, राजा सहिस, राजकुमार, विशाल शर्मा व अन्य लोग मौजूद थे.