सरायकेला/ Pramod Singh डालसा एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को सामुदायिक भवन सरायकेला स्थित सभागार में सशक्तिकरण सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष विजय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय सरायकेला राजीव कुमार सिन्हा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय कुमार क्रांति प्रसाद, डालसा सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कवितांजली टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला पारुल सिंह, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी सतेंद्र महतो उपस्थित रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय कुमार (प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश) ने लोगों से डालसा का सहयोग लेने की अपील करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि विकास की जो भी योजनाएं है उसमें आमजनों का हक है, जिसका लाभ देने के लिए प्रशासन विभिन्न माध्यमों से प्रयास कर रही है. आम जनों के हक तथा शोषित- वंचित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हम आपसी तालमेल स्थापित कर कार्यक्रम कर रहे है. इस दौरान उन्होंने कहा लोगों की सहूलियत को देखते हुए यह कार्यक्रम प्रखंड स्तर पर भी आयोजित की जा रही है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार अंतर्गत संचालित कार्यों से लोगों को अवगत करा आधिक से अधिक लोगों को लाभ प्रदान किया जा सके. उन्होंने कहा अपने हक और अपने अधिकार के लिए आगे आकर सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ ले. उन्होंने कहा आपके विकास, आपके उत्थान में आ रही बाधाओं से प्रशासन को अवगत कराएं न्याय संबंधित किसी भी मामले के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार का लाभ ले.
Video
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर अपने- अपने वक्तव्य के माध्यम से डालसा के क्रियाकलाप के साथ ही साथ इसके द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं, नागरिकों को मिलने वाले विभिन्न कानूनी सहायता एवं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है तथा दूसरे लोगों तक किस प्रकार पहुंचाया जा सकता है के बारे में जानकारी साझा की गई. कार्यक्रम के दौरान डायन कुप्रथा, बाल विवाह के दुष्प्रभाव, डालसा द्वारा प्राप्त की जाने वाली सेवाओं से सम्बन्धित विभिन्न वीडियो क्लिप दिखाकर कुरीतियों से बचने हेतु निर्धारित कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई और उसमें डालसा की भूमिका का चित्रण किया गया.
डालसा की भूमिका और कृत्यों के बारे में जानकारी देते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा लोगों से अपील की गई कि सशक्तिकरण शिविर के माध्यम से प्राप्त होने वाले लाभ और जागरूकता को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सभी लोग अपनी भूमिका निभायें. कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. शिविर में आए हुए लोगों को तत्काल लाभ पहुंचाने तथा जागरूक करने के उद्देश्य से सरायकेला प्रखंड की ओर से विभिन्न विभाग जैसे बाल विकास परियोजना कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, पशुपालन विभाग, अंचल कार्यालय, तेजस्विनी परियोजना एवं अन्य विभागीय स्टॉल लगा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई. आयोजित कार्यक्रम में कुल (7 प्रखंड) 54726 लाभुकों के बीच लगभग 14 करोड़ के परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.