औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद केमदनपुर के पटवधि ग्राम में कुछ ग्रामीणों के द्वारा 11 अक्टूबर को एक महिला के ऊपर डायन का आरोप लगाकर उसको तथा उसके परिजन को जमकर पिटाई कर दिया गया था जिसमे दो महिला समेत तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये थे जिनका इलाज मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य के में कराया गया था. घटना की शिकायत आवेदन के माध्यम से पीड़िता के द्वारा मदनपुर थाना को दिया गया लेकिन मदनपुर थाना की पुलिस आवेदन लेने से इनकार कर गया था जिसके कारण पीडिता ने औरंगाबाद पुलिस कप्तान को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी.
पुलिस कप्तान के आदेशानुसार मदनपुर थाना में प्रथमिकी दर्ज किया था. जैसे ही मदनपुर थाना की पुलिस मामले की जांच करते हुए गांव से वापस लौटी उसके बाद गांव के दबंगों ने पीड़ित के घर पर पहुंचकर जमकर बवाल काटा तथा केस हटाने को लेकर धमकी भी दिया जिसको लेकर पीड़ित के परिजन में काफी भय बना हुआ है.
मामले को लेकर एक लिखित आवेदन मदनपुर थाना को भी दिया गया है लेकिन पुलिस वालों के द्वारा पीड़ित को कोई सहायता प्रदान नहीं किया जा रहा है. इसके बाद पीड़ित ने मीडिया केसामने आकर अपने सुरक्षा का गुहार जिला के पुलिस कप्तान से लगाया है अगर सहायता प्रदान नही हुआ तो सुसाइड करने की भी बात कही है.