हाजारीबाग/ Md Rehan Fazal बड़कागांव बाल विकास परियोजना द्वारा तलसवार पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में गुरुवार को स्वेटर मुहैया कराया गया. जिसका वितरण तलसवार पंचायत के पंसस मेघा कुमारी के हाथों किया गया.
स्वेटर वितरण मुख्य रूप से आंगनबाड़ी केंद्र पलाण्डू, आंगनबाड़ी केंद्र कुंदरू, आंगनबाड़ी केंद्र निमिया टोला, आंगनबाड़ी केंद्र सोहादी में किया गया. पंसस मेघा कुमारी ने कहा कि सरकार की यह अति महत्वपूर्ण योजना है. बाल विकास परियोजना द्वारा प्रत्येक गांव में आंगनबाड़ी केंद्र खोलकर नन्हे बच्चों को शिक्षा दी जा रही है. साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी ध्यान रखा जा रहा है. यह सरकार का अति सहरनीय कार्य है. इस कंपकपाती ठंड के मौसम में बच्चे स्वेटर पाकर काफी उत्साहित थे. मौके पर मुख्य रूप से पंसस प्रतिनिधि मिथिलेश साव, सेविका कौशल्या देवी, ज्योति मरांडी, मालती देवी चमेली देवी, सहायिका शांति देवी, पियासो देवी, सुगिया देवी सहित कई अभिभावक एंव केन्द्र के दर्जनों बच्चे उपस्थित थे.