सरायकेला: विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी सह बीजेपी प्रदेश एसटी मोर्चा के कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने राज्य में हो रहे बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को हुए नुकसान को देखते हुए अविलंब मुआवजा राशि देने की मांग की है.
विज्ञापन
विदित हो कि पिछले दो दिनों से हो रहे लगतार बारिश की वजह से किसानों के धान भीग चुके हैं. साथ ही खेतों में लगे धान के फसल बर्बाद हो चुके हैं. इस बे मौसम बारिश से किसानो के धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुका है,श्री महाली ने हेमंत सरकार से झारखंड राज्य फसल राहत योजना पोर्टल को फिर से किसानों के लिए खोलने की मांग की ताकि जो किसान अभी तक रजिस्ट्रेशन नही कर पाए है वे अपना रजिस्ट्रेशन कर सके. उन्होंने कहा कि
सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम से मुख्यमंत्री को फुर्सत मिले तो रांची जाकर किसानों के बारे में भी थोड़ा सोचें.
विज्ञापन