आदित्यपुर: झारखंड सरकार की ओर से चल रहे “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वारा” कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 स्थित प्रभात पार्क में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में वार्ड के लाभुकों ने योजनाओं का लाभ लिया.
शिविर में सरकार द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए जहां लाभुकों ने अपनी योग्यतानुसार योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही आवेदन भरकर जमा कराए. इसमें मुख्य रूप से पूर्व पार्षद नीतू शर्मा, सिटी मैनेजर अनंत कुमार खलको, कुलदीप सिंह, मनिमुकुट सुरीन, शकील अनवर मेहदी, रितेश कुमार, प्रिया विश्वकर्मा, सुरेंद्र महतो, देवाशीष प्रधान, सुभाष लेयांगी, रविंद्र राम, रानी कुमारी, पुष्पा महतो, ललिता महतो, शिल्पी पाल मौजूद रहे और लाभुकों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ उनके आवेदन पत्र जमा लिए.
देखें video
सिटी मैनेजर कुलदीप सिंह ने बताया कि शिविर के जरिये सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को दिया जा रहा है. साथ ही शिविर में जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र, होल्डिंग टैक्स, बिजली बिल से संबंधित परेशानियों का निपटारा किया जा रहा है. इसके अलावे आंचल एवं प्रखंड से संबंधित योजनाओं के स्टाल भी लगाए गए हैं. शिविर में मत्स्य विभाग, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग के भी स्टॉल लगाए गए हैं जहां लाभुक योजनाओं की जानकारी लेने पहुंच रहे हैं.
बाईट
कुलदीप सिंह (सिटी मैनेजर)
वही मौके पर मौजूद पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने सरकार द्वारा लगाए गए शिविर की सराहना की और कहा ऐसे शिविरों के जरिए जनता को सीधा लाभ मिल रहा है. लोग यहां पहुंच रहे हैं और योग्यता अनुसार योजनाओं का चयन कर उसके आवेदन भर कर जमा कर रहे हैं. कई लाभुक ऐसे भी पहुंच रहे हैं जिनकी समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया जा रहा है. वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र आदि समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया जा रहा है. इसके अलावा सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, अबुआ आवास योजना की जानकारी लेते लाभुकों को देखा जा रहा है.
बाईट
नीतू शर्मा (पूर्व पार्षद)
*कुछ लोगों में नगर निगम के खिलाफ दिखी नाराजगी*
वैसे बारिश की वजह से सुबह के वक्त शिविर में भीड़ कम देखी गई कुछ लोगों में नगर निगम के खिलाफ नाराजगी भी देखी गई. लोग यह कहते सुने गए कि आदित्यपुर नगर निगम द्वारा सीवरेज- ड्रेनेज एवं जलापूर्ति योजना के लिए खोदे गए गड्ढों की वजह से बारिश के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सभी योजनाएं अभी अधूरी है. ना तो शुद्ध पानी मिल सका है, ना ही सड़के दुरुस्त हुई है. जो सड़के बनी वह भी टूटने लगी है. ऐसे शिविर का आयोजन कर सरकार खानापूर्ति कर रही है, जबकि समूचे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में समस्याओं का घोर अभाव है, मगर जैसे- जैसे दिन चढ़ता गया लाभुकों के कदम शिविर की तरफ बढ़ते गए और लाभुकों ने जमकर शिविर का लाभ उठाया.